मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा झटका, कई नेता भाजपा में शामिल

Congress

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस के मालवा-निमांड इलाके के कई दिग्गज भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री इंदरसिंह परमार के समक्ष कांग्रेस के शाजापुर पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन बंटी बना, आगर नगरपालिका अध्यक्ष निलेश पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष चंदरसिंह मेवाड़ा, शाजापुर जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री विजेंद्र पाटीदार सहित जिले के 2500 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों, पार्षदों, सरपंचों, एवं पूर्व सरपंचों ने भाजर्पा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा, “यह भरत मिलाप हुआ है। आज इस भरत मिलाप से इंद्र देवता भी प्रसन्न हुए और हल्की बारिश भी की। आप लोगों ने उसी प्रकार से कांग्रस छोडी है, जिस प्रकार देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ी थी।”

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, “आप सभी किसी दल नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य बने हैं।” भाजपा में शामिल होने के बाद योगेंद्र सिंह जादौन ‘बंटी बना‘ ने कहा, ” मैं 51 साल बाद वापस भाजपा में शामिल हो रहा हूं। 1973 तक मेरा परिवार जनसंघ में था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *