भोपाल। अपनी जायज दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज शनिवार राजधानी भोपाल के शासकीय जेपी अस्पताल की नर्सों द्वारा करीब एक घंटे का विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान नर्सों द्वारा प्रशासन को मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।
प्रदर्शन में शामिल अम्बर सिंह चौहान ने भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को बताया कि बीते कई वर्षों से मध्य प्रदेश की शासकीय नर्स अपनी जायज मांगों को लेकर चिंतित हैं। अपनी मांगों के समर्थन में कई बार नर्सों द्वारा प्रशासन से मदद मांगी गई, लेकिन प्रशासन द्वारा मौन व्रत धारण किया हुआ है।
अम्बर चौहान का कहना है कि अपनी जायज मांगों के समर्थन में जेपी अस्पताल परिसर में आज शनिवार को नर्सों द्वारा एक घंटे का विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नर्सों द्वारा जरूरतमंद मरीजों की देखभाल का भी विशेष ध्यान रखा।
प्रदर्शन में शामिल नर्सों का कहना है कि यदि सरकार द्वारा जल्द ही उनकी मांगों का उचित निराकरण नहीं किया, तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर रहेंगी।
नर्सों की प्रमुख मांगें…
. सैकेंड ग्रेट पे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.
. रात्रिकालीन भत्ता (नाइट एलाउंस) का भुगतान किया जाए.
. नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफएंड बढ़ाया जाए
. नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड पे एवं पद सृजित किए जाए.
. तीन एवं चार वेतन वृद्धि दी जाए, जो कि सिर्फ ग्वालियर, रीवा को दी गई.