भोपाल। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर आज बुधवार को राजधानी भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आगामी 11 जुलाई से काम बंद हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
महासंघ के प्रवक्ता अम्बर चौहान ने भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों की 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सरकार को पहले ही दिया जा चुका है। लेकिन शासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया न दिए जाने से सभी नाराज हैं।
अम्बर चौहान का कहना है कि स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग के नियमित अधिकारी-कर्मचारियों का भी सम्मेलन, पंचायत कर सीएम द्वारा सभी के ग्रेड पे, पदनाम परिवर्तन, रात्रिकालीन भत्ता समेत 12 सूत्रीय मांगो का निराकरण करें।
संगठन का कहना है कि यदि सीएम द्वारा उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया, तो वह आगामी 11 जुलाई को सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर रहेंगे।