मध्य प्रदेश में चौथे चरण में आठ सीटों पर पहले दो घंटों में 15 प्रतिशत मतदान

Voting

भोपाल। मध्य प्रदेश में चौथे चरण में लोकसभा के आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। पहले दो घंटे में नौ बजे तक लगभग 15 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं।राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें है और चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं। मतदान को लेकर सुबह के वक्त मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है और कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सात बजे शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी थीं।

पहले दो घंटों में नौ बजे तक 14.97 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। सबसे धीमा मतदान इंदौर में चल रहा है जहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही मैदान में नहीं है। देवास में 16.79 प्रतिशत, उज्जैन में 16.80 प्रतिशत, मंदसौर 16.61 प्रतिशत, रतलाम 13.73 प्रतिशत, धार 15.61 प्रतिशत, इंदौर 11.48 प्रतिशत, खरगोन में 15.35 प्रतिशत एवं खंडवा में 14.68 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं। जिन स्थानों पर मतदान हो रहा है, उनमें तीन अनुसूचित जनजाति के लिए और दो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

राज्य के चौथे चरण में 1.63 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें 72 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। 2001 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिनका संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा 66 मतदान केंद्रों को दिव्यांग संचालित कर रहे हैं। वहीं, 946 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

राज्य में पहले तीन चरण में 21 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। पहले और दूसरे चरण में छह-छह और तीसरे चरण में नौ संसदीय सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले दो चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम मतदान का प्रतिशत रहा था। तीसरे चरण में कुछ सुधार आया। अब चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत सुधारने के प्रयास हुए हैं। चौथे चरण के 74 उम्मीदवारों में पांच महिलाएं भी हैं। इस चरण में रतलाम से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार इंदौर में और सबसे कम पांच उम्मीदवार खरगोन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *