भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुई वित्तीय गड़बड़ी को लेकर अवकाश पर गए कुलपति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने में कल रविवार को पिछले वर्षों में विश्वविद्यालय में हुईं वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर कुलसचिव डॉ. मोहन सेन ने तत्कालीन कुलसचिव प्रोफेसर आई.एस. राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, अवकाश पर गए कुलपति सुनील कुमार के अलावा मयंक कुमार और दलित महासंघ, सोहागपुर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
विश्वविद्यालय में बीते कुछ वर्षों में हुईं वित्तीय गड़बड़ियों के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न आरोप दर्ज किए हैं।