आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, बाइक सवार तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत

Accident

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले स्थित सत्यवेदु में कार बाइक की भिड़ंत में तीन प्रवासी श्रमिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसा तिरुपति जिले के सत्यवेदु बुच्चिनेडु कांड्रिगा मंडल के पारलापल्ली के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकालाहस्ती एरिया अस्पताल में पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि मृतक अलाथुर के पास एक इंडस्ट्री में काम करते थे। पुलिस के मुताबिक कालाहस्ती से लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

इससे पहले शुक्रवार सुबह ऐसी ही दर्दनाक खबर कर्नाटक से आई थी। जहां बस को एक लॉरी ने किनारे से जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें बस सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी। भीषण सड़क हादसा कोलार के पास नरसापुर में हुआ था। बस बेंगलुरु से तिरुपति की ओर जा रही थी।

बता दें, 8 जुलाई को ही आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में एक कार लॉरी की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना द्वारका तिरुमाला मंडल में लक्ष्मी नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई थी। पूर्वी गोदावरी जिले में हुई इस वारदात में मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। द्वारका तिरुमाला पुलिस ने बताया था कि परिवार हैदराबाद से घर लौट रहा था, जब उनकी कार खड़ी लॉरी से टकरा गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *