हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक गिरा

Share

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को लाल निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 702.69 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरने के बाद 79,021.43 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 218.55 अंक या 0.9 प्रतिशत गिरने के बाद 24,085.80 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 507 शेयर हरे, जबकि 1777 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी बैंक 280.60 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरने के बाद के 51,393.30 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 382.25 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरने के बाद 56,113.80 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 202.45 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरने के बाद 18,592.45 पर है।

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, रिलायंस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस,टाइटन, मारुति, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे। वहीं, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, एचसीएल और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में वैश्विक स्तर पर बाजारों का ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर रहेगा और चुनाव के नतीजों के जवाब में निकट अवधि में अस्थिरता हो सकती है। हालांकि, यह अल्पकालिक होने की संभावना है और अमेरिकी विकास, मुद्रास्फीति और फेड कार्रवाई जैसे आर्थिक बुनियादी कारक बाजार की प्रवृत्ति को प्रभावित करेंगे।

एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, हांगकांग और सोल के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि टोक्यो, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लान निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 नवंबर को 211 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 377 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *