उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, पूछी लोकेशन

Uma

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से वॉट्सऐप कॉल आया. फोन करने वाले सुरक्षा में तैनात अधिकारी से लोकेशन की जानकारी मांगी. इस मामले में उमा भारती के कार्यालय से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि ये कॉल्स लगातार पाकिस्तान और दुबई से की जा रही हैं. क्राइम ब्रांच इस केस की जांच कर रहा है.

फोन आने के बाद उमा भारती के कार्यालय प्रभारी ने ट्रू कॉलर पर दोनों नंबर सर्च किए. इससे पता चला कि एक नंबर पाकिस्तान के एम. हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास नाम के व्यक्ति का है. फोन नंबर देश के बाहर होने का पता चलते ही उमा भारती की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को दी. इस जानकरी को उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है.

एडीजी इंटेलीजेंस और डीजीपी को सूचना मिलते ही पूरा पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इंटेलिजेंस के एडीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया जाएगा. घटनाक्रम में ये भी बताया गया कि फोन करने वाले भी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थें. कॉल पर वो कह रहे थें, कि उन्हें पूछताछ के लिए आना है, इसलिए लोकेशन के बारे में जानना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *