लाउडस्पीकर मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वमान्य होगा : विवेक तन्खा

Vivek

भोपाल। कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने गुरुवार को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने वाले मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी, परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत डीजे की आवाज से हुई है। इसको लेकर जनहित याचिका लगी थी और सरकार को नोटिस जारी किया गया। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मापदंड बनाए हैं। सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय होता है, वो देश में सर्वमान्य होता है। मैंने सुना है कि इसी के आधार पर याचिका लगी है।

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का पालन होना चाहिए। सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर जनता से बातचीत करेगी और सुप्रीम कोर्ट इसका समाधान निकालेगी।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लाउडस्पीकर मामले को मंदिर और मस्जिद की बात नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की बात है। ऐसे में इस मुद्दे को मंदिर और मस्जिद तक सीमित नहीं करना चाहिए।

इंदौर में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ और दुर्भाग्यवश वो सड़क पर नग्न अवस्था में घूम रही थी, इस पर विवेक तन्खा ने इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसलिए मध्य प्रदेश को असफल प्रांत कहते हैं। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो चुका है। यहां पर पुलिस प्रशासन का राजनीतिकरण ज्यादा हो गया है, जिससे लोगों का खौफ खत्म हो गया है।

इससे पहले विवेक तन्खा ने भाजपा नेताओं के बंटोगे तो कटोगे बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस तरह के बयानों को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देता हूं। जब आप ऐसे बयान देते हो, तो यह संविधान की मौलिक भावना और कानून के विपरीत होता है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हम एक सेकुलर देश में रहते हैं, जहां विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। हम चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हमारे देश में भाईचारा और एकता की भावना प्रबल हो। अगर हम कटुता लेकर चलेंगे, तो आप कभी भी प्रगति नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *