मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में खुला। बाजार के बड़े सूचकांकों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह 9:19 बजे सेंसेक्स 42 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,849 और निफ्टी 19 अंक या 0.08 प्रतिशत की मंदी के साथ 25,034 पर था। बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग शेयरों पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक 173 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरावट के साथ 51,100 पर था। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स (NS:TAMO), मारुति सुजुकी (NS:MRTI), टाइटन (NS:TITN), एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक (NS:HDBK), विप्रो (NS:WIPR), अल्ट्राटेक सीमेंट (NS:ULTC) और कोटक महिंद्रा (NS:KTKM) बैंक टॉप लूजर्स हैं।
एशियन पेंट्स (NS:ASPN), आईटीसी (NS:ITC), नेस्ले (NS:NEST), एचयूएल, एचसीएल टेक (NS:HCLT), इन्फोसिस, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड (NS:PGRD) और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं। व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक है। एनएसई पर 1,341 हरे निशान में और 858 शेयर लाल निशान में हैं।
लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 88 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,151 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 35 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,365 पर था।
एनएसई में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और इन्फ्रा हरे निशान में हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कमोडिटी मार्केट में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गई है, जो दिखाता है वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी हो सकती है। इस महीने अमेरिकी फेड ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। बाजार की वैल्यूएशन के मुकाबले बैंकिंग शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक है।