मध्य प्रदेश: शिवपुरी में बौद्ध धर्म अपनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Buddisht

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगभग 40 परिवारों से जुड़े लोगों के धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।प्रशासनिक अधिकारी इस वीडियो को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह करैरा के ग्राम बहगवां का बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि कथित तौर पर छुआछूत से परेशान होकर 40 परिवारों से जुड़े लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया है।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह शपथ दिलाई जा रही है कि कभी भी राम-कृष्ण और अन्य देवताओं को भगवान नहीं मानूंगा और पूजा नहीं करुंगा।

बताया जा रहा है कि बहगवां गांव में सभी ग्रामीणों ने मिलकर 25 साल बाद गांव में भागवत कथा का आयोजन किया था। इस भागवत कथा के भंडारे से एक दिन पहले कुछ बात हो गई उसके बाद यह वीडियो सामने आया जिसमें हिंदू धर्म परित्याग और बौद्ध धर्म अपनाने की बात कही जा रही है।

इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से आईएएनएस ने संपर्क किया, मगर उनसे बात नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *