विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सोमवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक परिवार के सदस्यों से भरी कार सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में जा समाई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है वही दो लोगों को बचा लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के हैदरगढ़ के रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर स्थित खेत से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने गड्ढे में जा समाई। इसमें शहजाद के परिवार के सदस्यों के अलावा उनका ड्राइवर सहित छह लोग सवार थे।
सड़क किनारे मुरुम निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था और उसमें लगभग 15 फीट पानी भर गया था, इसी गड्ढे में शहजाद की कार गिर गई। राहत और बचाव कार्य चला, जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया तो वहीं चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं।