दमोह के गंगा-जमुना स्कूल के फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

School

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बालिकाओं को कथित तौर पर हिजाब पहने जाने को लेकर विवाद में आए गंगा-जमुना स्कूल के फरार चल रहे 10 आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। यह आदेश पुलिस अधीक्षक ने जारी कर दिए है।

ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों की तस्वीरों का स्कूल प्रबंधन की ओर से एक बड़ा बैनर लगाया गया था, इसमें कई छात्राओं को हिजाब पहने दिखाया गया, जिसको लेकर विवाद हुआ था।

हिंदूवादी संगठन ने इस पोस्टर को लेकर बड़ा हंगामा किया था। इस पर मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक मोहम्मद इदरीश सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया और मामला दर्ज किया था। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है कई जगह दबिश दी गई मगर सफलता नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने आरोपियों की संपत्ति का पता करने के लिए एक टीम बनाई है। यह टीम आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देगी। ज्ञात हो कि स्कूल प्रबंधन समिति के खिलाफ पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है और स्कूल की मान्यता भी निलंबित की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *