भोपाल। रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में आगर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्षों में 63 करोड़ रूपए के कार्य कराए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि नए कार्यों से आगामी दस वर्षों की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ीकृत होगी। इसमें राज्य का अंशदान भी शामिल रहेगा।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया है कि नए ग्रिड, पुराने ग्रिडों की क्षमता वृद्धि, नए वितरण ट्रांसफार्मर, अंडर ग्राउंड केबल, केपेसिटर बैंक, मिक्स फीडर का विभक्तिकरण, पुराने कंडक्टर (तारों) की बजाए ज्यादा क्षमता के नए तार लगाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 8.70 करोड़ से 33/11 केवी के तीन सब स्टेशन न्यू पुलिस लाइन, सालरिया, कोहडिया में बनाए जाएंगे। ग्रिडों के साथ ही 33 केवी लाइन, 11 केवी लाइन,फीडर विभक्तिकरण, इंटर कनेक्शन का कार्य भी होगा। जिले के चिपिया, गाता, देहरिया, सोयत, आमला, मैना, ताखला, धरोला पर स्थित 33/11 केवी के ग्रिडों पर नए पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य करीब पौने चार करोड़ से होगा। ग्रिडों के पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता में विस्तार भी होगा। जिले में 33 स्थानों पर केपेसिटर बैंक लगेंगे, इस कार्य की लागत 5 करोड़ होगी। 209 किमी की बिजली लाइनों के कंडक्टर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। जिले में कुल 63 करोड़ के कार्य आरडीएसएस योजना में कराए जाएँगे।