मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा. आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा और व्यापार में भी आप अच्छी तरक्की करेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों भी को भी खुशी होगी. आप किसी बड़े लक्ष्य के प्रति आज समर्पित नजर आएंगे, लेकिन आप किसी से कड़वी बातें ना करें, नहीं तो इससे आपके काफी रिश्ते खराब हो सकते हैं. नेतृत्व क्षमता बेहतर बनी रहेगी और आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज दिन अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अपने विरोधियों से सावधानी बरतने के लिए रहेगा और आप अपने जरूरी कार्यों को समय रहते पूरा करें. किसी व्यापार के मामले में आज ढील देने से बचे .व्यवसाय में आज आपने यदि किसी के साथ कोई पार्टनरशिप की, तो वह आज आपके लिए नुकसान लेकर आएगी. नौकरी में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और लेनदेन के मामलों में आज आप लोगों के सामने अपनी बात स्पष्ट रखें.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा. आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों मे जमकर मेहनत करनी होगी और मित्रों का साथ में विश्वास आज बना रहेगा. अपनों के साथ आज कुछ खुशी भरे पल साझा करेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप अपने कुछ बातों को गोपनीय रखे और आगे बढ़े, लेकिन निजी विष्यो में आज आपके कुछ रुचि बढ़ेगी. आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया था तो आज आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे. आपको किसी बड़ी उपलब्धि के मिलने से आज खुशी होगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन साहस व प्रक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपके मामा पक्ष से आज धन लाभ मिलता दिख रहा है. सामाजिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास आज आपके बेहतर रहेंगे. आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपको खुशी होगी. आप अपनी माता जी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं और परिवार में किस सदस्य को कोई शारीरिक कष्ट होने से आपको भागदौड़ करनी होगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. परिवार में आप किसी अच्छे काम के बाद संतुष्टि का अनुभव करेंगे और छोटे बच्चे भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे. कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके लोगों को हैरान करेंगे. आपकी कुछ योजनाओ को गति मिलेगी, जिससे आपको खुशी होगी. विधार्थियो कि अपनी पढ़ाई से ध्यान भटक सकता है, जिसके कारण उन्हें परीक्षा की तैयारी में समस्या आएगी.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी से काम करेंगे और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, वह किसी दूसरे नौकरी की भी तलाश में आगे बढ़ सकते हैं. आप आज छुटपुट लाभ के चक्कर में अत्यधिक लाभ के पर ध्यान नहीं देगे. आप आज अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं, जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चो भरा रहने वाला है. आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा और सभी से बात तालमेल बनाकर रखें. आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करें और आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. आप आज किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं. कारोबार कर रहे लोग कोई निर्णय लेने में सावधानी बरतें.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन आप अति उत्साहित होकर आज कोई काम ना करें. यदि आपसे कोई गलती हुई, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा. मामा पक्षी से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को आज पूरा अवश्य करें, लेकिन विद्यार्थियों में यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. आपके व्यापार में लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप बड़े सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके आज अधिकारियों को हैरान करेंगे और वह आपके दिए गए सुझावों पर पूरा अमल करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन जनकल्याण के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आपकी आस्था व विश्वास में आज वृद्धि होगी. आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और उसके बाद आपको काम की कुछ नयी राह नजर आएंगी.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा. यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें और आप अपने जमीन से जुड़े कार्य पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. व्यवसाय में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो बाद में समस्या आएगी और संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे.