नई दिल्ली। चीन के जिलिन प्रांत के शुलान शहर में भारी बारिश के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।शुलान में मंगलवार रात से बारिश शुक्रवार तक 111.7 मिमी बारिश हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में बाढ़ की सीमा पार कर चुके 9 जलाशयों से0 शनिवार दोपहर तक पानी डिस्चार्ज किया गया।
बारिश का मौजूदा दौर फिलहाल थम गया है।
कुल 18,916 लोगों को निकाला गया है, 21 अस्थायी पुनर्वास सुविधाएं स्थापित की गई हैं।
लगभग 85 बिजली और 26 दूरसंचार सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं।