नूंह हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक मामन खान अजमेर से गिरफ्तार

Nuh

नई दिल्ली। नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है. मामन खान फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से विधायक हैं. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद नूंह हिंसा में ये बड़ी गिरफ्तारी है. सूत्रों के नूंह हिंसा की जांच के लिए विधायक मामन खान को समन जारी कर बुलाया गया था, लेकिन विधायक हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद गुरुवार रात उनकी गिरफ्तारी की गई. मामन खान के ऊपर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप है. इसी वजह से वह जांच एजेंसियों की रडार पर थे.

बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से आज मामन खान को गिरफ्तारी से कोई राहत नहीं मिली थी और उन्हें निचली अदालत में जाकर प्रोसीजर के तहत बेल एप्लीकेशन दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उससे पहले ही हरियाणा पुलिस की SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले दो बार नोटिस दिए जाने के बावजूद मामन खान हरियाणा पुलिस की SIT के सामने पेश नहीं हुए थे.

मामन खां को शुक्रवार यानि कल नूंह जिला अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मामन खान के नूंह हिंसा की साजिश में शामिल होने को लेकर हरियाणा पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं और इसी की जांच के लिए दो बार मामन खान को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार मामन खान जांच में शामिल नहीं हुए और गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *