मध्य प्रदेश: 11 लाख कीमत के मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Police

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की दिनारा पुलिस द्वारा अवैध तरीके से मादक पदार्थ (गांजे) की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख रुपए कीमत का मादक पदार्थ भी बरामद किया है।

भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को दिनारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ाए गए गांजा तस्करों की पहचान दिनेश पिता शिवलाल सेन उम्र 33 साल निवासी ग्राम गढी थाना पिछोर जिला ग्वालियर राजकुमार पिता बाली सेन उम्र 35 साल निवासी पुराना दिनारा जिला शिवपुरी, के रूप में हुई है।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को झांसी मार्ग की तरफ जाते हुए पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा दो पहिया वाहन के जरिए गांजे की तस्करी की जा रही थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से करीबन साढ़े दस किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए माल की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज करने के उपरांत पुलिस द्वारा आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *