मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा रहेगा, यदि आप विदेश में अपना कोई व्यापार करते हैं तो, आप विदेशी कंपनियों से थोड़ा सा सावधान रहे. कंपनी के साथ व्यापार करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल करले नहीं तो,आपको कोई बड़ी हानि हो सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.
कल आपको आपका कोई पुराना रुका हुआ पैसा नहीं मिल पाएगा, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं.सेहत की बात करें तो, आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. संतान को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित रहेंगे. आप अपनी संतान की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे, नही तो, आपकी संतान बिगड सकती है, युवाओं की बात करें या प्रेमी जातकों की बात करें तो, कल आपका अच्छे से व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो, कल आप उसे बदल सकते हैं. परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी का साथ भी बना रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन सही रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल नौकरी में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है. अपने मन में नकारात्मक विचारों को त्याग दें. सभी चीजों को सकारात्मक पहलू से सोच कर आगे बढ़ें, तभी आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों में यदि आप फाइनेंस का कोई व्यापार करते हैं तो कल आप किसी की भी फाइनेंसिंग करने से पहले अच्छी तरह से दस्तावेजों को परख ले अन्यथा, आप फस सकते हैं.
विद्यार्थी वर्ग की बात करें तो, यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो, कंपटीशन के दौर में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आपको सफलता की प्राप्ति तभी होगी. सेहत की बात करें तो, कल आपकी सेहत ज्यादा ठीक नहीं रहेगी. किसी भी प्रकार का तला भुना भोजन न करें, तथा संतुलित भोजन का सेवन करें अन्यथा, आपको हाई ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. कोई घर,मकान इत्यादि खरीद सकते हैं,उसके लिए आप धन बचा कर रखें. व्यर्थ के कामों में धन खर्च न करें.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन सही रहेगा. नौकरी करने वाले जातक, यदि अपने ऑफिस में किसी भी प्रकार का बदलाव चाहते हैं तो, अपने हिसाब से समय अनुकूल होने का इंतजार करें. जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन सावधानीपूर्वक बिताने वाला रहेगा. आप अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का कोई फेर बदल ना करें, वह फेर बदल को करने से पहले कई बार सोच ले अन्यथा, आपको बाद में पछताना भी पड सकता है.
विद्यार्थी जातकों की बात करें तो, विद्यार्थी हमेशा पढ़ाई करते समय अपना मुख पूर्व की तरफ रखें, सूर्य नारायण की कृपा से आपकी पढ़ाई अच्छी होगी, तथा पूरी लगन और मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करें. अपने जीवन साथी के साथ में विनम्रता व्यवहार रखेंगे, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से मन संतुष्ट रहेगा. आप अपने घर में विनम्रता का भाव रखें अन्यथा, आपकी किसी से अनबन हो सकती हैं.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातक अपने नौकरी में किसी प्रकार का परिवर्तन यदि चाहते हैं तो, अपने व्यवहार और मेहनत से जल्दी ही आपको परिवर्तन प्राप्त हो सकता है. तभी आपको नये और अच्छे ऑफर भी मिलेंगे. यदि आप घर के मुखिया हैं तो, कल आप अपने परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें, तथा किसी भी प्रकार का आक्रोश घर में पैदा ना करें अन्यथा, आपके परिवार के सदस्य आपसे रुष्ट हो सकते हैं, जिसके कारण आपका मन भी परेशान हो सकता है.
किसी भी बात को विनम्रता के साथ हल करने की कोशिश करें. सेहत की बात करें तो, आपकी सेहत में आलस और चिंता का भाव रहेगा, इसलिए किसी भी कार्य को करने के लिए मेहनत करें, तभी आपका कार्य पूरा होगा, और आपको लाभ प्राप्त होगा. उससे ही आपकी चिंता भी दूर हो जाएगी. यदि आप किसी प्रकार की उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, आप मेहनत करें, आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
सूर्य भगवान को एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं. सूर्य भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, आप अपने व्यापार को लेकर किसी प्रकार का आलस ना करें अन्यथा, आपका व्यापार डूब सकता है, और आपको धन की हानि हो सकती है, जिससे आपके जीवन शैली पर भी बहुत बुरा असर पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए अच्छी खबर है, कल आपको आपके ऑफिस में या कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम का लोड नहीं रहेगा. आप फ्री माइंड होकर कार्य करेंगे, और अपने कार्य की नई योजनाओं को तैयार करते हुए नजर आएंगे. व्यापारी जातकों की बात करें तो, व्यापार के लिए कल का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा.
आपको किसी प्रकार की आर्थिक हानि हो सकती है, अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. अपने व्यापार में किसी को भी किसी प्रकार का धन का उधार ना दे. आपका पैसा फंस सकता है. युवा जातको की बात करें तो, युवा जातकों को व्यक्तिगत समस्याओं पर ही नहीं बल्कि, सामाजिक समस्याओं के तौर तरीकों पर भी ध्यान देना होगा.
आप समाज के लिए कुछ अच्छे कार्य करें, और समाज की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तो, इससे आपको समाज में उन्नति और प्रोत्साहन भी मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर परेशान ना हो, सभी कार्य समय से पूरे हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो, कल मौसमी बीमारियों का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों को अपने कार्य पर पूरा फोकस करना होगा, तभी आपको नौकरी में सफलता प्राप्त हो सकती हैं, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, आप अपने व्यापार को करने के लिए किसी भी प्रकार के गलत दस्तावेज लगाना चाहते है तो, यदि आपके मन में इस प्रकार का कोई विचार आता है तो, उसे तुरंत डिलीट कर देंगे. आप धोखाधड़ी के चक्कर में फंस सकते हैं, युवा जातको की बात करें तो, आप कल किसी बात को लेकर बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं.
इसीलिए अपने मन को बदलने के लिए अपने दोस्तों के साथ बाहर घूम कर आए, जिससे आपका मन थोड़ा सा ठीक रहेगा और आपको अच्छा महसूस होगा. आप अपनी संतान को आगे बढ़ाने के लिए इ,लर्निंग पर जोर दे सकते हैं, इससे आपके बच्चे को कुछ नया सीखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य के लिए कल का समय कुछ अनुकूल नहीं है, किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वास्थ्य के लिए ना बरते अन्यथा, आप किसी परेशानी में पड सकते हैं. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन ठीक है. आप अपने कार्यालय में अपने बॉस को प्रसन्न रखें और उनसे जितना भी ज्ञान मिल सकता है, अपने बड़े अधिकारियों से ले ले.व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा नहीं रहेगा. आपको आपके व्यापार में कोई बड़ा घाटा हो सकता है, जिससे आप अत्यधिक परेशान हो सकते हैं, और आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है, अपने मन में किसी भी प्रकार के निगेटिव विचार ना लाये.
अगर आपके मन में निगेटिव विचार रहेंगे तो, आप परेशानी में फंस सकते हैं, और आपका किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, आपका बहुत महत्वपूर्ण कार्य बाधित भी हो सकता हैं.अपने परिवार के सदस्यों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका ना दे अन्यथा, आपको उनका गुस्सा झेलना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो, कल आपकी इम्युनिटी थोड़ी सी डाउन हो सकती है, इसीलिए हमें इमयूनिटी को बढ़ाने के लिए संतुलित, तरल पदार्थ का सेवन करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. कल आपको आपके दफ्तर में किसी भी प्रकार का वर्क लोड प्राप्त नहीं होगा, जिससे से आपका मन शांत रहेगा. आप कल अपने रुके हुए पुराने कार्यों को भी पूरा कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, आपका व्यापार अच्छा चलेगा. आपको धन लाभ होगा. कल आपको आपका पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मन को बहुत ही प्रसन्नता होगी.
युवा जातकों की बात करें तो, कल आप अपने करियर को बनाने के लिए बहुत लगन और मेहनत करेंगे, जिससे आपको सफलता की प्राप्ति भी हो सकती है. कल आप अपने कर्म को ही अपनी पूजा मानेंगे. कल आप अपनी संतान की सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. जिनकी संतान छोटी है, उन्हें कल वह किसी भी प्रकार की कोई ठंडी वस्तु ना दे, अन्यथा सर्दी,जुकाम इत्यादि हो सकता है. सेहत की बात करें तो,कल आपको स्कीन से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन इत्यादि समस्याएं बढ़ सकती हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों की बात करें तो, धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा ठीक नहीं रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की अपने सहकर्मियों से किसी प्रकार की कोई अनबन हो सकती है, इसीलिए छोटी सी अनबन को अधिक बढ़ने ना दे अन्यथा, छोटा सा विवाद कोई बड़ा झगड़े का रूप ले सकता है, जिससे आप परेशानी में फंस सकते हैं, व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, व्यापार करने वाले जातकों को कानून से संबंधित किसी समस्या का से परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए आप अपने सरकारी दस्तावेजों को और अपने बैंक को बिल्कुल साफ रखें.
कल आप अपनी किसी प्रकार की स्थाई संपत्ति को बेचने या खरीदने का प्लान बना सकते हैं. युवा जातको की बात करें तो, युवा जातकों को अपने जीवन में किसी भी प्रकार की स्थिति आने पर साहस बनाए रखना होगा, आप अपने करियर में तभी आगे बढ़ सकते हैं. बस मेहनत करते रहे, फल की चिंता ना करें, आप अपने मन से ना हारे यदि आप मन से हार गए तो, आप अपने करियर में भी हार जाएंगे. आपकी सेहत की बात करें तो, कल आपको दांतों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए जरा सी भी तकलीफ होने पर डॉक्टर के पास अवश्य जाएं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों का कल अपने अधिकारियों से आपका तालमेल बिगड़ सकता है, इसीलिए फिर से कोशिश करके तालमेल बनाने की कोशिश करें, और अपने अधिकारियों का भरोसा जीतने की कोशिश करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, कल आपको किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे, यदि आप पार्टनरशिप में कार्य करते हैं तो, आप अपने पार्टनर से भी थोड़ा सा सावधान रहे अन्यथा, आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं.
युवा जातकों की बात करें तो, आप अपने करियर को बनाने के लिए किसी भी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहे अन्यथा, यदि आप किसी भी प्रकार के वाद विवाद में फंसे तो, आपको कानूनी दाव पेचो का सामना करना पड़ सकता है. हम अपने परिवार के साथ मिलकर किसी मंदिर में जाकर दान धर्म का कार्य करें, अपने भविष्य की चिंता में आप अपने वर्तमान को ना खोये अन्यथा, आप पीछे रह सकते हैं. सेहत की बात करें तो, कल आप अपने दिल पर किसी भी प्रकार का कोई भर ना ले, जल्दी से पचाने वाला भोजन करें तथा हल्का भोजन करें, पानी ज्यादा से ज्यादा पिए.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आप अपने कार्यालय में शांति के साथ सभी कार्यों को अच्छे से पूरा करेंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपके अधिकारी और आपके साथ के सहकर्मी भी आपकी प्रशंसा करेंगे, जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन थोड़ा सा सावधानी वाला रहेगा. आप व्यापार में किसी भी प्रकार के धन के लेनदेन को साथ के साथ डायरी में नोट करते चले अन्यथा, आपको भविष्य मे भुगतान के समय परेशानी हो सकती है.
युवा जातको की बात करें तो, कल आप परेशान ना हों, आप अपना कर्म करते रहे, मेहनत करते रहे, आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. कल आप अपने छोटे भाई बहन के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े से चिंतित हो सकते हैं, परंतु जो जातक अपने जीवन शैली में हाई हील्स पहनते हैं, उन्हें थोड़ा सा सावधान रहना होगा अन्यथा, आपको गिरकर कोई चोट लग सकती है. गीले फर्श पर भी थोड़ा सा संभल कर चले अन्यथा, कोई चोट इत्यादि लग सकती हैं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातक कल अपने सहकर्मियों के साथ में तालमेल बनाकर चले, क्योंकि कार्य पूरा करने के लिए आपको सहकर्मियों की आवश्यकता पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो, यदि आपने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी से कोई धन उधार ले रखा है तो आप अपने दिनचर्या में उसे धन को वापस देने की प्राथमिकता रखें, उधार चुकाने का समय आ गया है, सामने वाला व्यक्ति आपको किसी प्रकार धन वापस करने के लिए टोक सकता है.
कल का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने भविष्य को बनाने के लिए जिस सब्जेक्ट पर फोकस करेंगे, आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी, और आप सफल अवश्य होंगे. अपने परिवार के भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आपको फाइनेंशियल प्लानिंग करनी पड़ेगी, इससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सेहत की बात करें तो सेहत के लिए आपको सचेत रहना पड़ेगा. आप किसी भी प्रकार के पुराने रोग की चपेट में आ सकते हैं.