भोपाल। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में चारे की कमी के संबंध में टॉस्क फोर्स समिति गठित की है।
समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास तथा अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी सदस्य नियुक्त किये गये हैं। समिति के सदस्य सचिव संचालक, संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी रहेंगे।
टॉस्क फोर्स समिति राज्य की चरनोई भूमि, गोठान, अवक्रमित वन क्षेत्र में चारा उत्पादन के रकबे को बढ़ाने के लिये स्व-सहायता समूह, कृषक उत्पादक समूह, संयुक्त प्रबंधन समिति, सहकारिता को सम्मिलित कर प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। समिति भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के घटक चरी घास विकास (बीज उत्पादन, साइलेज उत्पादन, टोटल मिक्स राशन, चारा ब्लॉक बनाने या चारा भण्डारण) में निजी उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगी।