‘आप’ को टीएमसी के समर्थन पर जगन्नाथ सरकार ने कहा, चोर-चोर मौसेरे भाई

tmc

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी के समर्थन देने पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ सरकार ने निशाना साधा।

टीएमसी को ‘आप’ के समर्थन पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, “चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं। सभी चोर एक होंगे, यह एक स्वाभाविक बात है, कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अन्ना हजारे का पैसा लूटकर राजनीति की शुरुआत की। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जनता और वहां के लोगों का पैसा लूट रही हैं। देश में जितने भी चोरी करने वाली पार्टियां हैं, वो ‘इंडी गठबंधन’ का हिस्सा हैं। वो सभी छुपकर एक साथ मिलते हैं, लेकिन उनमें से कुछ सामने अलग-अलग दिखते हैं।”

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ की मदद से अवैध घुसपैठ होने वाले ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा, “ममता बनर्जी अपने गलत काम को छुपाने के लिए बात गलत दिशा में घुमाती हैं। अगर पश्चिम बंगाल में किसी महिला पर अत्याचार होता है, वो हाथरस को याद करती हैं। वहां पर अवैध घुसपैठ हो रहा है, तो वो बीएसएफ पर सवाल उठा रही हैं। ऐसा राजनीति वो बहुत पहले से कर रही हैं। यह कोई नई बात नहीं है। अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी पूरी तरह से ममता बनर्जी और टीएमसी का है।”

दरअसल, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडी’ अलायंस के दो प्रमुख घटक दल ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद गठबंधन के दो और अन्य महत्वपूर्ण घटक दल तृणमूल कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *