भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने से पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने खासतौर से उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा इस लिस्ट में की है, जिन्हें पार्टी अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है।
भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने आज गुरुवार को जारी अपने उम्मीदवारों की सूची में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा और मध्य विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह को टिकट दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा आज गुरुवार को विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची पर अपनी प्रतिक्रिया दी गई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश की पहली सूची में जिन 39 विधानसभाओं प्रत्याशियों का चयन हुआ है, वह आगामी वर्ष 2023 के चुनाव में विजय का परचम फहराएंगें।
वीडी शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘मैं एक बार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं। साथ ही आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ विजय होने की कामना करता हूं।