भोपाल: देश के गृहमंत्री और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहने वाले हैंं, वे यहां राज्य सरकार के 20 साल के गरीब कल्याण के लिए किए गए काम का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे, वहीं ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं का चुनावी टिप्स भी देंगे।
पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री शाह दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड लांच करेंगे। दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे और 3 बजकर 35 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेंगे।
गृहमंत्री शाह श्री अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे और रात्रि पौने आठ बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
बताया गया है कि भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री गरीब कल्याण महाअभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं, उन कामों पर केन्द्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड में ब्यौरा होगा।
इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।