नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पिंडी भट्टियां इलाके में रविवार तड़के एक बस डीजल ले जा रही पिकअप वैन से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इससे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
जियो न्यूज ने एक चिकित्सा अधीक्षक के हवाले से बताया कि घायलों को पिंडी भट्टियन और फैसलाबाद अस्पताल ले जाया गया।
बचाव अधिकारियों के अनुसार, बस कराची से इस्लामाबाद की ओर जा रही थी।
जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) फहद ने कहा कि शवों को बस से निकाल लिया गया है और डीएनए परीक्षण से उनकी पहचान की जाएगी।