नवंबर में अयोध्या से उड़ानें होंगी शुरू

Flight

नई दिल्ली। अयोध्या के श्रीराम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है. जिस तेजी से रामनगरी में विकास कार्य चल रहा है. अयोध्या का पूरा कायाकल्प होने वाला है. श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में बनने वाला इंटरनेशल एयरपोर्ट भी खासा चर्चा में है. इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रखा गया है. इस बीच, जानकारी सामने आई है कि श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

बताया गया कि अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवंबर के महीने में उड़ाने सुचारू रूप से चालू हो जाएंगी. एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को तीन फेज में किया जा रहा है. एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. साथ ही एयरपोर्ट का एटीसी टॉवर भी पूरी तरह से बन गया है.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को 80 फीसद के करीब बना लिया गया है. जल्द ही यह बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. एयरपोर्ट में हो रहे निर्माण कार्य को दो शिफ्टों में किया जा रहा है.

वहीं, इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नवंबर के महीने में उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा. पहले चरण में दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू होंगी. इसके बाद देश के बाकी शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी.

बता दें कि अगले साल के शुरुआत में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा. मंदिर के गर्भगृह में रामलला किस तारीख को विराजमान होंगे? इसका भी ऐलान कर दिया गया है. 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान किए जाएंगे. इसका फैसला अयोध्या में चल रही बैठक में लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *