पटना में गोलीबारी में तीन की मौत

Firing

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना के पास फतुहा में पैसे के लेनदेन के विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. यहां फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापर गांव में दूध के पैसे के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. जिसके बाद चार लोगों की गोली लगी है. गोली लगने के बाद तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है, मृतकों की पहचान शैलेश सिंह, जय सिंह और प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. जबकि 22 साल का युवक मिंटूस कुमार गोलीबारी में घायल है. घायल युवक को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है गुरुवार देर रात सुरगा गांव में दूध का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इसके बाद इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ गोलीबारी होने लगी. गोलीबारी में दोनों पक्षों के चार लोगों को गोली लगी और तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस यहां कैंप कर रही . है. घटना के बाद मौके पर पटना ग्रामीण एसपी, फतुहा डीएसपी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिल बल को बुलाया गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं परिवार में चीख पुकार मच गया है.

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दूध के बकाया चार सौ रुपए को लेकर पंचायत होनी थी. गांव के कुछ लोग इसपर दोनों पक्षों को साथ बैठाकर इस विवाद को खत्म करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही गुरुवार की रात बात इतनी बढ़ गई की तीन लोगों की हत्या कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *