मध्य प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर योजना की पहली हितग्राही बनी टीकमगढ़ जिले की लक्ष्मी रैकवार

Cylinder

भोपाल। मध्यप्रदेश में 450 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आज टीकमगढ़ में ओंकारेश्वर से वर्चुअली शुरू की गई घरेलू गैस सिलेंडर योजना की पहली महिला हितग्राही बनी हैं जतारा तहसील के बिलगांय गांव की लक्ष्मी देवी रैकवार। योजना में पंजीयन के बाद बेहद लक्ष्मी रैकवार खुश हैं, उन्हें पहली खुशी इस बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर महिलाओं के हित में इतनी महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। दूसरी खुशी योजना में उनका मध्य प्रदेश में पहला पंजीयन होना है। वह इस बात को लेकर भी प्रसन्न हैं कि उनका पंजीयन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और वन राज्य मंत्री राहुल सिंह ने स्वयं ऑनलाईन करवाया है।

ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत श्रीमती लक्ष्मी रैकवार का पंजीयन क्रमांक, आवेदिका का नाम, पता, एलपीजी आईडी, आवेदिका का समग्र आईडी नं., लाड़ली बहना पंजीयन क्रमांक की पूर्ति करवाई गई। उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राही होने की जानकारी की प्रवृष्टि भी करवाई गई।

लक्ष्मी रैकवार का कहना हैं कि एक गैस सिलेंडर खरीदने पर अभी जितने पैसे लगते थे, उससे आधे से भी अब कम 450 रूपये लगेंगे। पैसे की बचत होने से अन्य जरूरतें पूरी होंगी। लक्ष्मी कहतीं है गैस कनेक्शन की सुविधा हुई और अब इतनी कम कीमत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने उन्हें गैस सिलेंडर की सौगात दी है, जो उनके परिवार के लिये अत्यंत राहत की बात है। वह बताती है कि उसके परिवार में 5 सदस्य और एक गैस कनेक्शन हैं, जो उसके नाम से है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा लागू यह योजना हम जैसी गरीब महिलाओं के हित में है। इसके लिये मैं मुख्यमंत्री शिवराज भैया को धन्यवाद देती हूँ।

टीकमगढ़ के वार्ड नं. 26 की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही अभिलाषा साहू 450 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त करने की योजना का लाभ लेने वाली मध्यप्रदेश की दूसरी महिला हितग्राही बनी हैं। टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और वन राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह ने उनसे एक-एक जानकारी लेकर उनका ऑनलाईन पंजीयन करवाया।

अभिलाषा साहू ने बताया कि योजना में शामिल होने से खुश होने के साथ ही उन्हें राहत भी मिली है। गैस सिलेंडर खरीदने में अब जो पैसे बचेंगे, वो बच्चों के काम आयेंगे। 7 सदस्यों के परिवार में एक ही गैस कनेक्शन है, जो उसके नाम से है। इस योजना का लाभ मिलने से उसका परविार बहुत खुश होगा। अब उसे कंजूसी नहीं करना पड़ेगी, जो बच्चे चाहेंगे, वैसा व्यंजन उन्हें बनाकर दूंगी। घर का बजट भी अब नहीं गड़बड़ाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *