मध्य प्रदेश : 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बहू की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से लगाई इच्छामृत्यु की गुहार

Suicide

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने बहू की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के दमोह में 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ दमोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में पंहुचा और राष्ट्रपति के नाम डीएम सुधीर कुमार कोचर को लिखित आवेदन देकर इच्छा मृत्यु के लिए गिड़गिड़ाते हुये अनुमति मांगने लगा। जब डीएम सुधीर कुमार कोचर ने आवेदन देख बुजुर्ग से इच्छा मृत्यु के पीछे की वजह जाननी चाही, तो बुजुर्ग ने बहू से प्रताड़ना की बात कही।

75 वर्षीय चमन लाल रैकवार जबेरा तहसील के बनवार गांव का रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि “16 साल पहले उसके बेटे जयंत की शादी अनीता से हुई थी। लेकिन साल 2009 में तालाब में डूबने से बेटे जयंत की मौत हो गई। बेटे की मौत हो जाने के बाद बहू अनीता अपनी सास दुर्गा बाई के करीब दो लाख रुपये के जेवरात लेकर मायके चली गई और दमोह में अपनी मां के साथ रहने लगी।”

बुजुर्ग चमन लाल ने आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ समय बाद बहू अनीता मुझसे पैसों की मांग करने लगी और पैसे ना देने पर मुझे और मेरी पत्नी को जेल भेजने की धमकी देने लगी। बहू अनीता की प्रताड़ना से तंग आकर अब मैं जीना नहीं चाहता, बहुत मुश्किल से मैं अपनी व पत्नी का जीवन यापन कर रहा हूं। इस उम्र में अब मजदूरी भी नहीं होती, ऐसे में फिर कहां से लाखों रुपये लाकर बहु को दूं।”

उन्होंने बताया, “डेढ़ एकड़ जमीन जो मेरे पिता से मुझे मिली थी, वह मैं अपने दोनों बेटों को बराबरी से देने के लिए तैयार हूं। इसके बाद भी बहू अनीता हम दोनों को लगातार प्रताड़ित कर रही है। इसलिए अब मैं जीना नहीं चाहता महामहिम से विनती है कि मेरा आवेदन पत्र स्वीकार कर मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *