हमास 3 इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, 183 फिलिस्तीनी कैदी भी छोड़े जा सकते हैं

hostages

नई दिल्ली। इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम के समझौते बाद इजरायली बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी है। हमास आज 3 इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा करेगा।

ओहद बेन अमी और एली शराबी को 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाया गया था वहीं ओर लेवी को संगीत समारोह से अगवा कर लिया गया था। तीनों बंधकों को शनिवार को सौंप दिया जाएगा।

दूसरी ओर हमास ने उम्मीद जताई है कि इजरायल भी बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। इसमें 18 उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध क्षेत्र से हिरासत में लिया गया था।

बता दें कि 4 फरवरी को फिलिस्तीनी के एक अधिकारी ने फिलिस्तीनी कैदियों के बारे में जानकारी दी थी। फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल द्वारा रिहा किए गए और वर्तमान में मिस्र में मौजूद 60 फिलिस्तीनी कैदियों को तुर्किये, कतर, मलेशिया और पाकिस्तान भेजा जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फिलिस्तीनी कैदी क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला जगारी ने कहा था कि चारों देशों में से प्रत्येक देश 15 फिलिस्तीनी कैदियों को आश्रय देगा। उन्होंने यह भी बताया कि मिस्र की नई प्रशासनिक राजधानी के एक होटल में वर्तमान में 70 फिलिस्तीनी कैदी रुके हुए हैं।

19 जनवरी को युद्ध विराम लागू होने के बाद से हमास ने इजरायल द्वारा अपनी जेलों से सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा करने के बदले में 18 बंधकों को रिहा किया है।

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने मांग की है कि सबसे गंभीर अपराधों के दोषी फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी या वेस्ट बैंक में नहीं छोड़ा जाए। मिस्र ने इन व्यक्तियों को अस्थायी रूप से रखने पर सहमति व्यक्त की। फिलिस्तीनी कैदी क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला जगारी ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली अधिकारियों ने रिहा किए गए कैदियों को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया है। रिहा किए गए कैदियों में से 150 गाजा पट्टी से थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *