कोलकाता में विक्की कौशल ने की येलो टैक्सी की सवारी, बोले- ‘इस बार वेलेंटाइन नहीं छावा डे’

vicky

नई दिल्ली। छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। कौशल प्रमोशन के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी की सवारी की।

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कोलकाता पहुंचे अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह येलो टैक्सी में बैठकर दर्शकों से फिल्म देखने के लिए बंगाली में बात करते नजर आए। कोलकाता यात्रा के दौरान अभिनेता ने रसगुल्ला खाया और जेआईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मस्ती करते दिखे।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” ‘आनन्द के शहर’ (सिटी ऑफ जॉय) से एक संदेश! ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।”

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विक्की कहते नजर आए, “नमस्कार कोलकाता, मेरी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म देखने जरूर आइएगा। इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए।”

वीडियो के साथ अभिनेता ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कई तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह ‘अमी तोमाके भालोबाशी’ भी कहते नजर आए।

कोलकाता से पहले अभिनेता गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए महादेव का आशीर्वाद लिया था।

सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में विक्की कौशल मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-पाठ करते नजर आए।

मंदिर जाने के लिए अभिनेता ने मरून कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर के पायजामा का चयन किया था। वहीं, मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने पायजामा के साथ अंगवस्त्रम डाल रखा था। उन्होंने माथे पर पीले रंग का त्रिपुंड भी लगा रखा था।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के दूसरे ट्रैक ‘आया रे तूफान’ भी जारी कर दिया था। गाने को एआर रहमान ने कंपोज करने के साथ गाया भी है। गाने को विक्की कौशल और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने संभाजीनगर में लॉन्च किया।

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं।

‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *