भोपाल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-केएसएन) योजना के माध्यम से देशभर के किसानों को आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है। इससे मध्य प्रदेश के नीमच के किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं।
पीएम-केएसएन योजना की आर्थिक सम्मान राशि से किसान अपने परिवार और अपनी खेती की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार, किसान इस राशि से बीज और अन्य जरूरी खरीदारी करते हैं। नीमच के कनावटी के किसान जगदीश पाटीदार और गणेश राम धाकड़ इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की।
किसान जगदीश पाटीदार ने बताया, मुझे पीएम-केएसएन योजना की अभी तक 10 से 12 किस्त मिल चुकी हैं। योजना की राशि सीधे बैंक खाते में आती है। इस राशि का उपयोग जरूरत के समय में खेती के लिए आवश्यक सामग्री को खरीदने में करता हूं। पैसे से बीज और कीटनाशक दवाएं खरीदता हूं। इस योजना की राशि से काफी फर्क पड़ता है। पहले हमें कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब पैसे सीधे बैंक खाते में आते हैं। पीएम मोदी ने बहुत बढ़िया काम किया है।
नीमच के ही गणेश राम धाकड़ को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया, मुझे इस योजना की 17 से 18 किस्त मिल चुकी हैं। इससे हमारी आर्थिक सहायता होती है। समय से पैसे हमारे बैंक खाते में आते हैं और जरूरत के समय पर हम इसका इस्तेमाल करते हैं। हमारे पास साढ़े तीन बीघा जमीन है, जिसमें काफी खर्च होता है। इस राशि से हमें बहुत मदद मिलती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देशभर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना से मिलने वाले पैसे, गरीब किसानों को आर्थिक संबल और सम्मान दिला रहे हैं। कृषि प्रधान देश में गरीब किसानों के दर्द और समस्याओं को समझते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।
सर्वप्रथम छह वर्ष पूर्व 24 फरवरी 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से इस योजना की पहली किस्त किसानों के बैंक खाते में भेजी गई थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपए (दो-दो हजार की तीन वार्षिक किस्त के रूप में) की आर्थिक सहायता की जाती है। सहायता राशि डायरेक्ट हितग्राही किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।