मध्य प्रदेश के गांधीसागर अभयारण्य में 20 अप्रैल को छोड़े जाएंगे चीते : सीएम मोहन यादव

sanctuary

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश में वन्य पर्यटन को बढ़ावा देने और इको सिस्टम के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब मंदसौर स्थित गांधीसागर अभयारण्य को भी चीतों से आबाद किया जाएगा. रविवार 20 अप्रैल को कूनो राष्ट्रीय उद्यान से दो चीतों को शिफ्ट करके गांधीसागर में छोड़े जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि गांधीसागर की जलवायु चीतों के लिए बेहद अनुकूल है.

मोहन यादव ने समत्व भवन में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में बताया ​कि कूनो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्वालियर से सीधी सड़क और एयर कनेक्टिविटी को विकसित किया जाएगा. कूनो में टेंट सिटी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पशु चिकित्सालय और रेस्क्यू सेंटर भी तैयार किया जाएगा. यह पशु अस्पताल न केवल चीतों बल्कि पूरे क्षेत्र के गौवंश के लिए सहायक होगा.

सीएम ने बताया कि भारत में जन्मे चीता शावकों की सर्वाइवल रेट विश्व में सबसे अधिक है. इससे यह सिद्ध होता है कि यहां की जलवायु चीतों के लिए काफी उपयुक्त है. कूनो क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य से चीता मित्रों और महिला स्व-सहायता समूहों को टूरिस्ट गाइड बनाया जाएगा और दीदी कैफे तैयार किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *