मध्य प्रदेश : ड्राइवर की लापरवाही बनी बस हादसे की वजह, मुख्यमंत्री ने की मृतकों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा

bus

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक यात्री बस करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही को हादसे होने की वजह मानी है।

इंदौर के एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने आईएएनएस को बताया, “बस ओमकारेश्वर से इंदौर आ रही थी। खंडवा रोड के पास ड्राइवर की लापरवाही से बस एक गहरी खाई में गिर गई और पेड़ों के बीच फंस गई।”

उन्होंने बताया, “बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को निशुल्क उपचार का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।”

बता दें कि यह हादसा सिमरोल गांव के भेरूघाट के पास हुआ, जो एक पहाड़ी इलाका है और ऐसे हादसों के लिए जाना जाता है। चश्मदीदों ने बताया कि बस एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और खाई में गिर गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत मदद की। लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे। इमरजेंसी टीमों के आने से पहले ही कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

यह दुर्घटना इन घुमावदार रास्तों पर मौजूद खतरों को उजागर करती है, जिससे तत्काल सुधार की मांग उठ रही है। मौसम में बदलाव, धुंध में कोहरे में यहां ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *