मध्य प्रदेश : भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री की राष्ट्रगीत वाली अपील का किया स्वागत

Rameshwar

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को सभी धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत गाए जाने की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर धीरेंद्र शास्त्री की अपील का स्वागत किया।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निसंदेह यह एक बहुत अच्छा कदम है, जिसकी हम सभी लोगों को तारीफ करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता कि इस देश के करोड़ों लोगों ने, चाहे वे हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म से जुड़े हों, ने देश को आजादी दिलाने की दिशा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। ऐसे में इस देश में रहने वाले सभी लोगों को इस बात का एहसास होना चाहिए।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह देश हम सभी लोगों का है और सभी को इस बात का एहसास होना चाहिए कि कितनी चुनौतियों को बौना साबित करने के बाद हमने यह आजादी हासिल की है। अगर धीरेंद्र शास्त्री ने सभी धार्मिक स्थलों में राष्ट्रगीत गाए जाने की बात कही है तो उसका स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत का गाया जाना ठीक वैसा ही, जैसा कि किसी व्यक्ति का मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे में जाना होता है। जिस तरह से हम धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों के हित के लिए प्रार्थना करते हैं, ठीक उसी प्रकार से धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत का गाया जाना हम सभी लोगों के हित के लिए है।

दरअसल पिछले वर्ष नवंबर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मंदिरों में आरती के बाद राष्ट्रगीत होना चाहिए। ऐसा ही मस्जिदों में भी होना चाहिए। इससे स्पष्ट हो जाएगा कौन देशद्रोही है और कौन देशभक्त। यह सभी समुदायों के बीच देश के लिए साझा सम्मान को दिखाता है। इस तरह के कदम राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *