मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को 150 स्थानों पर होगा वंदे मातरम का वाचन

Vande

भोपाल। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित होगा।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में कार्यों को मूर्तरूप दिया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय, मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, पुलिस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भव्य ‘वंदे मातरम’ गायन, स्कूल, पुलिस एवं आर्मी की बैंड प्रस्तुतियाँ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व आम नागरिकों द्वारा देशभक्ति के माहौल में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ‘वंदे मातरम’ गायन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ का जनप्रचार किया जाएगा। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएंँ आयोजित की जाएंगी। एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स, एवं विज्ञापन स्थलों पर “वंदे मातरम/150” प्रस्तुत किऐ जायेगें। इनके माध्यम से वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए रुअंदकमउंजंतंउ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान भी चलाया जाएगा। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले मुख्य आयोजन के साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ देशभक्ति के इस महाअभियान को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। “एक स्थान, एक समय, एक गीत-वंदे मातरम” की थीम पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें नागरिकों, विद्यार्थियों और स्थानीय संगठनों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन संजय जौहोरी, सीडीओ अनित शर्मा, उपनिदेशक माय भारत सुनील राणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *