लोकेश कनकराज ने ‘सिराई’ से रिलीज किया विक्रम प्रभू का फर्स्ट लुक

sirai

नई दिल्ली। मशहूर डायरेक्टर लोकेश ने शनिवार को सिराई फिल्म से एक्टर विक्रम प्रभू का फर्स्ट लुक जारी किया।

इस फिल्म को सुरेश राजकुमारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें विक्रम के साथ एलके अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म फेमस प्रोड्यूसर एसएस ललित कुमार के सेवन स्क्रीन स्टूडियोज ने प्रोड्यूस की है।

लोकेश कनकराज ने एक्स पर लिखा, सिराई का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बहुत खुश हूं। इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे एलके अक्षय कुमार को मेरी शुभकामनाएं और बधाई। विक्रम प्रभू और पूरी स्टारकास्ट को भी बधाई। साथ ही सेवन स्क्रीन स्टूडियो के ललित सर को जन्मदिन की बधाई।

इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसे लिखा है डायरेक्टर तमीज़ ने, जिन्होंने लोगों के द्वारा सराही गई फिल्म तानकरन बनाई थी। ये कहानी उनके व्यक्तिगत अनुभव से जुड़ी है।

डायरेक्टर सुरेश राजकुमारी, जो मशहूर डायरेक्टर वेट्रिमारन की सह-निर्देशक हैं, उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसकी स्टोरी एक पुलिस अधिकारी और जेल में कैद एक संदिग्ध के इर्द-गिर्द घूमेगी।

विक्रम प्रभू इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं। एक्ट्रेस अनंता इसमें उनकी साथी के रूप में दिखाई देंगी। इस फिल्म से प्रोड्यूसर एसएस ललित कुमार के बेटे एलके अक्षय बतौर एक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे। अभिनेत्री अनिशमा अक्षय के अपोजिट दिखाई देंगी।

प्रोड्यूसर ने इस फिल्म में काफी पैसा लगाया है। इसकी टेक्निकल टीम काफी बड़ी है। ये बड़े बजट वाली मूवी है। इसका म्यूजिक जस्टिन प्रभाकरन ने तैयार किया है। फिलोमिन राज इसकी एडिटिंग करने वाले हैं। सिमेटोग्राफर मदेश माणिकम इससे जुड़े हुए हैं। प्रभू ने इसके स्टंट डायरेक्ट किए हैं।

अरुण और माणिकम इसके दो एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई, सिवागंगई और वेल्लोर में हुई है। फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज पर है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है, लेकिन मेकर्स का कहना है कि वे बहुत जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *