बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बीते मंगलवार रात एक रुई की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखी हुई रूई और कपास की गठानें धू-धूकर जलने लगी। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम से फायर फाइटर भी मौके पर पहुंचे और करीब तीन फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि रुई की यह फैक्ट्री खंडवा लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के पुत्र नरेंद्र पाटिल और आकाश अग्रवाल की पार्टनरशिप फर्म है, जिसमें फिलहाल करीब एक करोड़ का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुरहानपुर के बहादुरपुर रोड पर उद्योग नगर में स्थित ए एन इंडस्ट्रीज नामी एक फैक्ट्री में मंगलवार रात अचानक लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग से फैक्ट्री में काफी अंदर तक लपटें उठना शुरू हो गई, और फैक्ट्री में रखी कपास की और रुई की गठानें धू-धूकर जलने लगी। हालांकि सूचना मिलते ही नगर निगम से फायर फाइटर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शुरुआत में फायर फाइटर वाहन भी खराब हो गया, जिसके चलते टैंकरो से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इसके बाद करीब तीन फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया।