भोपाल। मुरैना में शनिवार रात एक घर में बच्चे खेल रहे थे, तभी एक 14 साल के लड़के से गलती से चली गोली लगने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, तीन बच्चे, मकान मालिक के दो बेटे और किराएदार का बेटा, रात करीब 10 बजे घर की दूसरी मंज़िल पर खेल रहे थे। इसी दौरान, मकान मालिक के नाबालिग बेटे ने कथित तौर पर कमरे में रखी अपने पिता की लाइसेंसी 315 बोर की राइफल उठा ली। गोली चली, जो ऋषभ के सिर में लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म किया गया। बच्चे की बॉडी को रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिए पोरसा मॉर्चरी भेज दिया गया। पुलिस ने राइफल ज़ब्त कर ली और राइफल मालिक, एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और नाबालिग के पिता को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई।
पुलिस ने बताया कि राइफल मालिक एक दिन पहले पोरसा लौटा था और अपने गांव जाने से पहले हथियार घर पर ही छोड़ गया था। पीड़ित के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है, और दावा किया है कि इसमें एक अलग हथियार शामिल था और मकान मालिक उसे लेकर भाग गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

