भोपाल: पीएम मोदी आज पांच वंदे भारत रेलगाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंडी

Modi

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल आ रहे है। इस दौरान वह जहां पांच वंदे भारत रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत देश भर के लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10ः30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाएंगे। वह भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर , भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर, रांची-पटना , धारवाड़-बैंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से दो गाड़ियां रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी, वहीं अंतिम तीन को वे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी। भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा।

वहीं प्रधानमंत्री मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लेने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुॅचेंगे। वहां देश भर के 34 राज्यों के बूथों के ऐसे तीन हजार चयनित कार्यकर्ता आएंगे, जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ा योगदान दिया है। प्रधानमंत्री उनके साथ देश के 10 लाख बूथों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का मध्य प्रदेश के 1082 मंडल, 64,100 बूथों के साथ देशभर के सभी मंडलों व बूथों पर लाइव प्रसारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *