ग्रेटर नोएडा: टायर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन वांछित गिरफ्तार

Arrest

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राहुल, मनोज और जाकिर शामिल हैं।

पुलिस ने इन अभियुक्तों को आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से गिरफ्तार किया। जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देता था। गिरोह का मुखिया अंकित है, जबकि राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय इसके सक्रिय सदस्य हैं। जाकिर इन आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है, जो आगे बाजार में चोरी के टायर बेचकर अवैध कमाई करता था।

आरोपी शहर के पॉश इलाकों में खड़ी महंगी कारों की पहले रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही टायरों को रिम समेत उड़ा देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 30 लग्जरी टायर रिम सहित और चोरी के माल को बेचकर अर्जित की गई नकद धनराशि भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को पहले भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। इन पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा चोरी, असलहा और अन्य अपराधों से जुड़े कई केस दर्ज हैं।

बीटा-2 पुलिस ने बताया कि यह बहु-जनपदीय गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और गौतमबुद्धनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में अपराध को अंजाम दे रहा था। गिरोह के अन्य सदस्य और खरीददारों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और बाकी आरोपियों को भी जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *