क्रूरता के कारण देश के निशाने पर है औरंगजेब : मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री

education

भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था, जितना इतिहास में पढ़ा था उससे भी ज्यादा क्रूर और इसीलिए आज देश भर में उसका विरोध हो रहा है।

शाजापुर जिले के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे परमार ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, जो लोग इस धरती के लिए लड़ाई करते हैं, जो इस धरती के लिए काम करते हैं, जो इस धरती की विरासत को बचाने का काम करते हैं, उन लोगों का गुणगान करना चाहिए, न कि एक विदेशी का जो क्रूर था और अत्याचारी शासक था।

उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्तमान में औरंगजेब को लेकर सामने आ रही प्रतिक्रियाओं पर कहा कि देश के लोग समझदार हैं, एक फिल्म के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे का चरित्र सामने आया है। औरंगजेब ने उस समय जो अत्याचार किया था, जो क्रूरता की थी, उसके कारण देश के लोग आज उसे इतना टारगेट कर रहे हैं। जितना हमने पढ़ा नहीं था, उससे ज्यादा क्रूर था औरंगजेब।

इंदर सिंह परमार ने देश की शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत छात्रों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें।

महाविद्यालयों में पढ़ाई बेहतर करने और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सार्थक ऐप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति तय की जा रही है। इसी के आधार पर उनका वेतन तय होगा और उसमें कटौती की जाएगी। वहीं, छात्रों की उपस्थिति को भी सार्थक ऐप से जोड़ा जाने वाला है। इन्होंने बताया कि जिन छात्रों की उपस्थिति ज्यादा रहेगी, उन्हें परीक्षा परिणामों में विशेष ग्रेड दिया जाएगा। हालांकि, जिनकी उपस्थिति कम रहेगी, उनके लिए दंड का प्रावधान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *