भोपाल: बीएचईएल के जवाहरलाल नेहरू विद्यालय में बाल मेले का भव्य आयोजन

jawaharlal

भोपाल। राजधानी भोपाल के भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू स्कूल, प्राइमरी विंग गोविंदपुरा में कल शुक्रवार 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में केजी-1 से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेमराम पटेल (जीएम, SCR एवं प्रेसिडेंट, भेल शिक्षा मंडल), पी.के. झा (एजीएम, CMM एवं सचिव, भेल शिक्षा मंडल), अतुल कुमार (उप महाप्रबंधक—वित्त एवं कोषाध्यक्ष, भेल शिक्षा मंडल) और शालिनी शर्मा (उप महाप्रबंधक—MRX एवं जीसी सदस्य, भेल शिक्षा मंडल) ने मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और खेलों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। बाल दिवस के मौके पर बच्चों के मनोरंजन हेतु पपेट शो का विशेष आयोजन किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने बेहद पसंद किया।

विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका और प्रातःकालीन सभा ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया। आयोजन पूरे उत्साह, उमंग और आनंद के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *