उज्जैन: भूत-प्रेत का साया बताकर महिला से बर्बरता, 8 आरोपी गिरफ्तार

Arrest

उज्जैन। उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीवच में 22 वर्षीय महिला पर भूत-प्रेत का साया बताकर बर्बरता करने के मामले में फरार पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

मामले में महिला थाना पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। गुरुवार को इसमें से तीन को हिरासत में ले लिया था।

उज्जैन के जूना सोमवारिया में रहने वाली 22 वर्षीय उर्मिला चौधरी की शादी इंदौर के गौतमपुरा में हुई है। पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते वह मायके में रह रही है। उर्मिला की अक्सर तबीयत खराब रहती थी, इसलिए उसके अंकल संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी ने 29 सितंबर को उसे इलाज के लिए खाचरौद बुलवाया।

मां हंसाबाई अपनी छोटी बेटी के साथ उर्मिला को लेकर खाचरौद पहुंची। रिश्तेदार उसे झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई और उसके बेटे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल के पास ले गए, जहां उन्होंने उर्मिला पर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही।

इसके बाद उर्मिला को न सिर्फ बेरहमी से जंजीरों से पीटा गया बल्कि सुगनबाई और उसके बेटे कन्हैयालाल ने आग में पड़ा सिक्का निकालकर उसके माथे पर चिपका दिया और दोनों हथेलियों पर बाती रखकर उसे जला दिया, जिससे दोनों हथेलियां जल गईं और वह बेहोश हो गई।

गुरुवार को मामला सामने आने के बाद महिला थाना पुलिस ने संतोष चौधरी, कान्हा चौधरी, राजू, रितेश, मनोहर उर्फ मनोरिया, सुगनबाई, कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा और कन्हैयालाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

खाचरौद पुलिस ने गुरुवार को ही झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई के बेटे कन्हैयालाल दायमा और पीड़ित महिला के मायके पक्ष के संतोष और कान्हा चौधरी को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी और पांच फरार आरोपियों को भी दबोच लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *