बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हिंदू सम्मेलन से पहले भगवा झंडे जलाने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से हालात काबू में हैं।
जानकारी के अनुसार, लोहिया कस्बे में 18 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के तहत सड़क किनारे और आयोजन स्थल पर भगवा झंडे लगाए गए थे। शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर इन झंडों को हटाकर जला दिया।
शनिवार तड़के जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता शाखा और प्रभात-फेरी के लिए निकले, तो उन्होंने पाया कि करीब आठ से दस भगवा झंडे गायब थे और कुछ जले हुए मिले। इसके बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
इस मामले में हिंदू सम्मेलन की आयोजन समिति के सदस्य रोमित उइके ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में देखा गया कि दो व्यक्ति एक सैंट्रो कार से आए, उन्होंने भगवा झंडे हटाए और बाद में उन्हें जला दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और शनिवार शाम तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तौफीक और मुशर्रफ के रूप में हुई है।
बैतूल के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

