गुना-सागर जिलों में ‘CRY’ संस्था द्वारा किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता पर विशेष जागरूकता अभियान

CRY

भोपाल। देश की अग्रणी बाल अधिकार संस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) द्वारा मध्य प्रदेश के गुना एवं सागर जिलों में उड़ान प्रोजेक्ट के अंतर्गत किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता विषय पर विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। CRY का उड़ान प्रोजेक्ट, विशेष रूप से बेड़िया समुदाय के लिए संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल 20 गांव शामिल हैं। उक्त कार्यक्रम गुना जिले के राघोगढ़ ब्लॉक के 13 गांवों, सागर जिले के बंडा ब्लॉक के 1, राहतगढ़ ब्लॉक के 3, मालथौन ब्लॉक के 2 और खुरई ब्लॉक के 1 गांव में किया जा रहा है।

भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत बीती 23 मई 2025 से हुई है जो कि 28 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान सभी गांवों के चाइल्ड एक्टिविटी सेंटर (CAC) में किशोरियों के लिए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

उड़ान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रश्मि मणि ने भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान CAC एजुकेटर्स ने किशोरियों को माहवारी के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता, संतुलित आहार, और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

CRY संस्था की इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे न केवल स्वयं का ख्याल रख सकें, बल्कि समाज में माहवारी स्वच्छता को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर कर सकें। इस कार्यक्रम से समुदाय में सकारात्मक सोच का विकास हुआ है और किशोरी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

गौतलब है कि CRY और HCL फाउंडेशन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों के जीवन में स्वस्थ और जागरूक भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *