मध्य प्रदेश में पर्यटन को मिलेगी नई दिशा, इन जगहों के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा

helicopter

नई दिल्ली। भोपाल में मढ़ई और पचमढ़ी के लिए गुरुवार से नई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। नर्मदापुरम जिले के लिए यह सच में बड़ी सौगात है। अब पर्यटक भोपाल से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी और मढ़ई पहुंच सकते हैं। पहले इस सफर में 5-6 घंटे लगते थे, लेकिन अब हेलीकॉप्टर से सिर्फ 60 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में इस पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया। इस नई सुविधा के जरिए पर्यटक 3,000 रुपए में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों का नजारा देख सकते हैं। इस सेवा का संचालन सप्ताह में पांच दिन होगा और हर बुधवार और गुरुवार को यह सेवा बंद रहेगी। निजी कंपनियों के साथ इसके लिए तीन साल का अनुबंध किया गया है।

भोपाल से पचमढ़ी के लिए अब हेलीकॉप्टर से करीब 60 मिनट का सफर होगा, वहीं भोपाल से मढ़ई पहुंचने में 40 मिनट लगेंगे और मढ़ई से पचमढ़ी तक का सफर सिर्फ 20 मिनट का होगा। अब पर्यटक कम समय में ज्यादा जगहों का आनंद ले पाएंगे और ऊपर से घाटियों और पहाड़ियों का शानदार नजारा देख पाएंगे।

गुरुवार को इस सेवा का पहला परीक्षण भी हुआ। भोपाल से पांच पर्यटकों को लेकर हेलीकॉप्टर मढ़ई पहुंचा। नर्मदापुरम के दोनों सांसद माया नारोलिया और दर्शन सिंह चौधरी भी इस मौके पर मौजूद थे। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह और पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान आईएएनएस से बातचीत में सांसद माया नारोलिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद किया और कहा कि यह सेवा पर्यटकों और आम लोगों दोनों के लिए बहुत लाभकारी होगी। सफर शानदार रहा। मढ़ई और पचमढ़ी दोनों ही जगहें पर्यटकों के लिए खास हैं। अब तीन-चार घंटे का लंबा सफर मात्र तीस-पैंतीस मिनट में पूरा हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्थानीय नेताओं का आभार जताया, जिन्होंने इस सुविधा को शुरू करने में मदद की।

जिला पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ हिमांशु जैन ने भी बताया कि यह हेलीकॉप्टर सेवा न सिर्फ पर्यटकों के लिए मददगार है, बल्कि जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। भोपाल से मढ़ई 40 मिनट और मढ़ई से पचमढ़ी 15 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इस सेवा से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी और जिले का पर्यटन उद्योग भी मजबूत होगा।

वहीं, इंदौर से भी धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देने वाली पीएम श्री पर्यटन सेवा की शुरुआत हो गई है। इसके तहत इंदौर से महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। यह पहल न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं को तीर्थ दर्शन की सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन विकास को भी नई गति देगी।

सेवा का औपचारिक शुभारंभ होते ही तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों में उत्साह देखा गया। नई हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से श्रद्धालु अब इंदौर से सीधे उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और मंडलेश्वर के पास स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा, आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी इस सेवा में जोड़ा गया है, जिससे यात्री कम समय में धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य दोनों का अनुभव कर पाएंगे।

प्रशासन की मानें तो भविष्य में और भी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों को इस हेली रूट में शामिल किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार यह सेवा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट चुनने की आजादी होगी, जिससे वे भीड़-भाड़ और लंबे सफर की परेशानी से बच सकें।

इंदौर से उड़ान भरने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिरों के निकट हेलीपैड तक पहुंचाया जाएगा, जहां से उन्हें मंदिर तक ले जाने की पूरी व्यवस्था रहेगी। इससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और लंबे सफर करने में असमर्थ यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी। इस सेवा की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। यात्री अपनी यात्रा की तारीख, समय और गंतव्य का चयन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे। बुकिंग सिस्टम को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यात्री घर बैठे टिकट प्राप्त कर लें और यात्रा के दिन सीधे निर्धारित हेलीकॉप्टर टर्मिनल पर पहुंचकर दर्शन यात्रा पूरी कर सकें।

पीएम श्री पर्यटन सेवा के शुरू होने से इंदौर को मध्य प्रदेश के धार्मिक पर्यटन हब के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद है। प्रशासन का मानना है कि इससे न सिर्फ तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा। धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों की पहुंच आसान होने से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *