मादुरो को अमेरिकी न्याय का ‘कहर’ झेलना होगा: अमेरिकी अटॉर्नी जनरल

maduro

नई दिल्ली। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने शनिवार को घोषणा की कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के खिलाफ न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद से जुड़े गंभीर संघीय अपराधों में अभियोग दायर किया गया है।

इससे पहले दिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को “पकड़ लिया गया है” और उन्हें कराकस से बाहर “ले जाया गया है।”

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने का अभियान सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है।”

उन्होंने कहा कि यह अभियान अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर चलाया गया।

अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के अनुसार, मादुरो पर नार्को-आतंकवाद साजिश, कोकीन आयात साजिश, मशीनगनों और विध्वंसक हथियारों के अवैध कब्जे तथा इन हथियारों को अमेरिका के खिलाफ रखने की साजिश जैसे आरोप लगाए गए हैं।

बॉन्डी ने एक्स पर लिखा, “वे जल्द ही अमेरिकी धरती पर, अमेरिकी अदालतों में, अमेरिकी न्याय का पूरा कहर झेलेंगे। पूरे अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से मैं राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी जनता की ओर से जवाबदेही सुनिश्चित करने का साहस दिखाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उन बहादुर सैन्य कर्मियों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इन दो कथित अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करों को पकड़ने का बेहद सफल अभियान चलाया।”

इससे पहले शनिवार को वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज़ ने कहा था कि कराकस, मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा में तड़के हुए अमेरिकी हमलों के बाद राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी का कोई पता नहीं है।

वेनेजुएला के प्रमुख अखबार एल नासियोनाल के अनुसार, रोड्रीगेज़ ने वेनेजुएलाना डी टेलीविज़न को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में अमेरिकी सरकार से मादुरो और फ्लोरेस के “जीवित होने का प्रमाण” देने की मांग की।

अखबार ने बताया कि रोड्रीगेज़ ने जनता से देश की रक्षा के लिए “नागरिक-सैन्य एकजुटता” के तहत सक्रिय होने का आह्वान भी किया।

एल नासियोनाल ने फॉक्स न्यूज के सूत्रों के हवाले से बताया कि रात में हुए अमेरिकी सैन्य अभियान में चिनूक हेलीकॉप्टरों और अन्य विशेष बलों के संसाधनों की बड़ी तैनाती की गई थी।

शनिवार तड़के वेनेजुएला की राजधानी कराकस में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, मादुरो को अमेरिकी सेना की विशेष और एलिट इकाई डेल्टा फोर्स ने गिरफ्तार किया।

एल नासियोनाल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि व्हाइट हाउस की ओर से मादुरो से सत्ता छोड़ने की अपील और वेनेजुएला तट के पास अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बढ़ने के कई महीनों बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले इस सैन्य कार्रवाई को हरी झंडी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *