मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का जबलपुर में जोरदार स्वागत, सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर में हुए शामिल

Mangu

जबलपुर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का जबलपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुंडेश्वर धाम के ग्राम पडरिया में शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया। राज्यपाल पटेल ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सिकल सेल स्क्रीनिंग शिविर में भाग लिया और महिला सरपंचों व छात्रों से संवाद किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सीताराम के निवास पर भोजन भी किया। जनजातीय कलाकारों ने उनका पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया और उन्हें बैगा पगड़ी पहनाई और तुलसी का पौधा सौंपा।

राज्यपाल पटेल पहले पड़रिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर में शामिल हुए। जहां उन्होंने सिकलसेल एनीमिया के कारण, उपचार, निदान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर लगाई गई प्रद‌र्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण इस मौके पर किया। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे, बैगा समूह के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड तथा क्षय रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट प्रदान किये। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह धुर्वे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा भी मौजूद रहे।

सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर के बाद राज्यपाल मंगु भाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडरिया में आयोजित जन संवाद के कार्यक्रम में शामिल हुये और छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने छात्रों से शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की तथा अच्छे भविष्य के लिये मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। राज्यपाल ने विद्यार्थियों द्वारा लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संबंधित विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *