पहलगाम हमले की मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित नेताओं ने की निंदा और बताया कायराना हरकत

mohan

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। इस कायराना हरकत की देशवासी निंदा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। साथ ही कहा है कि आतंकियों को अपने कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

बीते मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आतंकी हमले को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

उन्होंने आगे कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले में निर्दोष नागरिक के कालकवलित होने का हृदयविदारक समाचार सुनकर मन द्रवित है। आतंकियों को इस कुकृत्य का करारा जवाब दिया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *