चाईबासा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, एसएलआर राइफल बरामद

naxalite

नई दिल्ली। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता गांव के पास बुधवार सुबह पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी नक्सली मारा गया है। मौके से एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है।

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने बताया कि चाईबासा के गोइलकेरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। टीम जैसे ही सौता के जंगल-पहाड़ी इलाके में पहुंची तो नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।

इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इलाके की तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ समय से पुलिस का सघन अभियान जारी है। खासकर सारंडा और आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

हाल के दिनों में पुलिस ने कई नक्सली बंकर ध्वस्त किए हैं और बड़ी संख्या में आईईडी व हथियार बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान का मकसद क्षेत्र को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना है। आईजी अभियान ने दावा किया कि सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है और जल्द ही इस इलाके में नक्सली गतिविधियों का पूरी तरह अंत हो जाएगा।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली भागने में सफल हुए, जिनकी तलाश के लिए आसपास के इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन जारी है।

झारखंड में इस वर्ष पुलिस के साथ मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में अब तक 23 नक्सली मारे जा चुके हैं। अप्रैल महीने में बोकारो जिले के लुगू पहाड़ी इलाके में एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *